साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Puhspa 2) इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. दर्शकों पर इस फिल्म का ऐसा जादू चला है कि इसके साथ रिलीज होने वाली कई फिल्मों की रिलीज डेट तक को टालना पड़ा है. 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने महज 7 दिनों के अंदर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. 7 दिनों के अंदर ‘पुष्पा 2’ (Puhspa 2) ने 1 हजार करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
बता दें कि इससे पहले साल 2017 में एक्टर प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘बाहुबली 2’ (Bahubali 2) ने ये रिकॉर्ड बनाया था, जिसने 10 दिनों के अंदर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. हालांकि, रिलीज के 8वें दिन ‘पुष्पा 2’ (Puhspa 2) की बंपर कमाई रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ‘पुष्पा 2’ (Puhspa 2) ने रिलीज के पहले भी एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ कमाई की है.
7 दिन में ‘पुष्पा 2’ ने रचा इतिहास
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Puhspa 2) रिलीज के पहले दिन से कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है. हालांकि, 7वें दिन इस फिल्म ने इतिहास रचते हुए, इस साल की कम समय में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इस फिल्म ने सिर्फ 7 दिनों में बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जो एक बड़ा रिकॉर्ड है. इतना ही नहीं, बावजूद इसके ‘पुष्पा 2’ (Puhspa 2) की कमाई में अभी भी तगड़ी चल रही है.
8वें दिन भी जारी है बंपर कमाई
बता दें कि ‘पुष्पा 2’ (Puhspa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सभी भाषाओं को मिलाकर 164.25 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़, पांचवें दिन 64.45 करोड़, छठे दिन 51.55 करोड़, सातवें दिन 43.35 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म का कुल बजट 687 करोड़ था. वहीं, अगर इसके 8वें दिन की कमाई की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 37.9 करोड़ की कमाई कर लिया है. ‘पुष्पा 2’ (Puhspa 2) ने शाहरुख खान की ‘जवान’ और ‘पठान’, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, सनी देओल की ‘गदर 2’, प्रभास की ‘बाहुबली 2’, राम चरण-जूनियर एनटीआर की ‘आरआरआर’, यश की ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं.
फिल्म की कहानी और कलाकार
सुकुमार के डायरेक्शन में बनी ‘पुष्पा 2’ (Puhspa 2) एक तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो 2021 में आई ‘पुष्पा’ (Puhspa) का सीक्वल है, जिसमें कहानी की शुरुआत वहीं से होती है, जहां पहली फिल्म की खत्म हुई थी. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल के अलावा जगपति बाबू, धनंजय, राव रमेश, सुनील और अनसूया भारद्वाज जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी पुष्पराज की है, जो एक लाल चंदन का तस्कर होता है और आगे चल कर इस काम का बेताज बादशाह बन जाता है, जिसके कई दुश्मन भी बन जाते हैं.