चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने थोड़ी देर की फायरिंग के बाद एक गैंगस्टर को अरेस्ट करने में कामयाबी हासिल कर ली है. बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मियों और गैंगस्टर के बीच गुरदासपुर जिले के बटाला के पास एक गांव में ये मुठभेड़ हुई. पंजाब में मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से पुलिस ने कई गैंगस्टरों पर अपना शिकंजा करना शुरू किया है. पंजाब की पुलिस ने कई राज्यों से पंजाब में अपराध में शामिल लोगों की धर-पकड़ की है. इसके साथ ही राज्य में नशे के कारोबार और हथियारों की तस्करी में लगे लोगों पर पुलिस की निगाह पड़ चुकी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस काफी दिनों से बबलू नाम के गैंगस्टर की तलाश की जा रही थी. आज सुबह पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर बबलू को गिरफ्तार करने के लिए सरहद से सटे गांव कोटला गोजा सिंह में पहुंची थी. इस दौरान बबलू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और वह खेतों में छुप गया. इसके बाद पुलिस ने बबलू को सरेंडर करने की चेतावनी दी, लेकिन उसने इस दौरान भी उसने फायरिंग करने जारी रखी. पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करनी पड़ी.
पुलिस ने गैंगस्टर और उसके साथियों को काबू में करने के लिए पूरे गांव को सील कर दिया. जहां गैंगस्टर के छिपे होने का अंदेशा था, उन खेतों को भी पुलिस ने घेर लिया. गांव के लोगों को भी घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई. गैंगस्टर बबलू पर हत्या और लूटपाट के आरोप के हैं. यह गैंगस्टर बटाला की एक रिहायशी कॉलोनी में रह रहा था, पुलिस ने जब वहां दबिश दी तो वह वहां से भाग कर सरहद के गांव में आ गया. गैंगस्टर की पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे भी पूछताछ जारी है.