नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में पंजाब के चीफ सेक्रेटरी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को जवाब भेजा है. उन्होंने अपने जबाव में बताया है कि कौन सी ऐसी घटनाएं हुईं जिनकी वजह से पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई.
बता दें कि पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर रिपोर्ट राज्य के टॉप पुलिस अधिकारियों से बात करने के बाद तैयार की गई है.
पंजाब के चीफ सेक्रेटरी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपने जवाब में बताया है कि पूरे पंजाब में हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स लगाई गई थी. इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है. हालांकि बीजेपी ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को सुनियोजित बताया है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए केंद्र पंजाब पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पर विचार कर रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार पंजाब के अधिकारियों के खिलाफ एसपीजी एक्ट की धारा 14 के तहत कार्रवाई करने पर राय ले रही है. एसपीजी एक्ट की धारा 14 पीएम की सुरक्षा के लिए राज्यों की जिम्मेदारी से संबंधित है.