‘पुतिन-जिनपिंग चतुर, उनके साथ खेल नहीं…’, ट्रंप अचानक क्यों करने लगे तारीफ?

Donald Trump praised Vladimir Putin and Xi Jinping: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग की तारीफ की है। ट्रंप ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग चतुर हैं। इनके साथ ‘खेल’ नहीं सकिया जा सकता है। ट्रंप का पुतिन-जिनपिंग की तारीफ करना दुर्लभ माना जा रहा है, क्योंकि अमेरिका का रूस और चीन से कोल्ड वार किसी से छिपा नहीं है।ट्रंप की ये प्रतिक्रिया दक्षिण कोरिया मेंजिनपिंग से मुलाकात के बाद आई है।

ट्रंप ने यह बातें रविवार रात सीबीएस न्यूज के प्रोग्राम ’60 मिनट्स’ में कहीं। इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि पुतिन और शी जिनपिंग में से किससे डील करना ज्यादा मुश्किल है तो ट्रंप ने कहा कि दोनों ही नेताओं में से किसी से डील करना आसान नहीं है, दोनों ही बेहद मजबूत नेता हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि दोनों बेहद टफ हैं. दोनों बुद्धिमान हैं। वे बहुत मजबूत नेता हैं. ये ऐसे लोग हैं जिनसे खेल नहीं किया जा सकता। इन्हें बहुत गंभीरता से लेना चाहिए. ये लोग ऐसे नहीं हैं जो कहें- वाह, कितना सुंदर दिन है, सूरज चमक रहा है, कितना अच्छा मौसम है… नहीं, ये गंभीर, मजबूत और चतुर नेता हैं।

शी जिनपिंग के साथ संबंधों पर क्या बोले ट्रंप

शी जिनपिंग के साथ अपने पुराने संबंधों पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि हमारे संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं। वे एक मजबूत व्यक्ति हैं, बहुत प्रभावशाली नेता हैं। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि कोविड-19 महामारी के कारण दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आया, लेकिन यह भी कहा कि, ‘हमारे संबंध अब भी जितने अच्छे हो सकते हैं, उतने हैं। दोनों देश एक-दूसरे का बराबर सम्मान करते हैं। ट्रंप ने कहा कि यह रिश्ता इसलिए अहम है क्योंकि दोनों देश शक्तिशाली हैं।

यूक्रेन युद्ध पर बोले ट्रंप

यूक्रेन में जारी युद्ध पर पूछे गए सवाल के जवाब में ट्रंप ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि, ‘मेरी सरकार में ऐसा युद्ध कभी नहीं होता। मुझे एक ऐसा देश चलाने को दिया गया, जहां पुतिन सोचते हैं कि वो जीत रहे हैं। यह युद्ध मेरी सरकार में कभी नहीं होता। पुतिन ने खुद भी ऐसा कहा था. यह युद्ध इसलिए हुआ क्योंकि जो बाइडेन राष्ट्रपति थे। ट्रंप ने दावा किया कि उनके पहले कार्यकाल में ऐसा कोई तनाव नहीं हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘चार साल तक कुछ नहीं हुआ। किसी को लगा तक नहीं कि ऐसा कुछ हो सकता है।

टैरिफ वॉर पर ये कहा

ट्रंप ने दुनिया के देशों पर टैरिफ लगाकर ट्रेड वॉर छेड़े जाने पर भी बात की। उन्होंने कहा कि उनका यह रुख रणनीतिक और अस्थायी था। ट्रंप ने कहा कि हां, थोड़ी तकलीफ हुई क्योंकि मैं चीन से बहुत सारा पैसा वसूल कर रहा था। हम चीन के खिलाफ अच्छा कर रहे थे। फिर उन्होंने पलटवार किया। उनकी ताकत रेयर अर्थ मेटल्स हैं, जिन्हें वे 25–30 सालों से जमा कर रहे हैं। पिछले हफ्ते ट्रंप ने चीनी वस्तुओं पर लगाए गए टैरिफ को 10 प्रतिशत घटाने की घोषणा पर उन्होंने इसे ‘सद्भावना का संकेत’ बताया और कहा कि यह फैसला दक्षिण कोरिया में शी जिनपिंग से हुई उनकी सकारात्मक बातचीत के बाद लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!