किसान चौपाल में उठे वर्मी कम्पोस्ट की गुणवत्ता को लेकर सवाल, डीएपी की कमी पर भी जताई गई नाराजगी

राजनांदगांव। जिले के किसानों में सोसायटियों के माध्यम से बेचे जा रहे वर्मी खाद की गुणवत्ता को लेकर जहां किसानों में नाराजगी व्याप्त है वहीं डीएपी खाद की कमी से भी रूष्ट हैं। सामने खरीफ सीजन है और मानसून भी पहुंचने को है। ऐसे दौर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की तरफ से किसानों की पीड़ा को समझते हुए शहर स्थित मोहारा सेवा सहकारी समिति में आिज कसान चौपाल लगाया गया। ढाबा सोसायटी प्रबंधक उपेंद्र सिंह देशमुख ने बताया कि सोसायटी अंतर्गत ग्राम ढाबा, बागतराई, मोहड़, सिंगदई, कन्हारपुरी, बाकल, पनेका, फरहद आदि के करीब दो सौ किसान आज दोपहर एक बजे से तीन बजे तक आयोजित किसान चौपाल में हिस्सा लेने पहुंचे थे। बताया गया कि अधिकतर किसानों ने वर्मी कंपोस्ट की गुणवत्ता को लेकर प्रश्न उठाये। वहीं सोसायटी में डीएपी की कमी या अनुपलब्धता पर भी बात रखी। किसान चौपाल में उपस्थित कोऑपरेटिव बैंक के प्रशासक नवाज खान सहित जिला पंचायत अध्यक्ष अंगेश्वर देशमुख साथ ही गोवर्धन देशमुख, योगेंद्र वैष्णव आदि जनप्रतिनिधियों ने किसानों की बातों को उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना। नवाज खान ने समितियों से वर्मी कंपोस्ट खाद ंक्रय करने की अनिवार्यता बताते हुए खेती-बाड़ी में गोबर खाद का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

error: Content is protected !!