Quiz: बताओ वो क्या है जो सुबह को हरी, दोपहर को काली; शाम को नीली और रात को सफेद होती है?

Gk Questions and Answer: सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण कौशल है जो किसी भी व्यक्ति के लिए उपयोगी हो सकता है. यह लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने, और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है. यदि आप सामान्य ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं.

सवाल 1 – किस देश में आधी रात को सूरज चमकता है ?

जवाब 1 – नॉर्वे में आधी रात को सूरज चमकता है.

सवाल 2 – किस देश ने चांद पर कपास का पौधा उगाया था ?
जवाब 2 – चीन ने चांद पर कपास का पौधा उगाया था.

सवाल 3 – किस पेड़ की बनावट इंसान से मिलती जुलती है ?
जवाब 3 – मेड्रेक के पेड़ की बनावट इंसान से मिलती जुलती है.

सवाल 4 – किस जानवर की जनसंख्या भारत में सबसे ज्यादा है ?
जवाब 4 – मछली की जनसंख्या भारत में सबसे ज्यादा है.

सवाल 5 – सफेद रंग का जिराफ किस देश में पाया जाता है ?
जवाब 5 – सफेद रंग का जिराफ केन्या में पाया जाता है.

सवाल 6 – शेर से पहले जंगल का राजा किसे कहा जाता था ?
जवाब 6 – शेर से पहले जंगल का राजा हाथी को कहा जाता था.

सवाल 7 – कौन सी नदी रंग बदलती रहती है ?
जवाब 7 – इस नदी का नाम है कैनो क्रिस्टल्स, जो कोलंबिया में बहती है. इस नदी की खासियत ऐसी है कि यह हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती हैं.

सवाल 8 – बताओ वो क्या है जो सुबह को हरी, दोपहर को काली; शाम को नीली और रात को सफेद होती है ?
जवाब 8 – बिल्ली की आंख सुबह को हरी, दोपहर को काली; शाम को नीली और रात को सफेद होती हैं.

error: Content is protected !!