Quiz: कौन सी नदी देश के सबसे ज्यादा राज्यों से होकर गुजरती है?

General Knowledge Question: हमारा देश अपने अदंर इतिहास और संस्कृति को समेटा हुआ है. भारत में ही ऐसी कई सारी अनगिनत चीजें हैं, जिनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे. हालांकि, वो कैंडिडेट्स जो किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इस तरीके के सावलों के उत्तर की जानकारी होगी. ऐसे में इस खबर में हम आपको बताएंगे कि उस नदी का नाम जो देश के अधिकतर राज्यों से होकर गुजरती है.

नदियों की होती है पूजा
भारत हमारा प्रकृति की गोद में बसा हुआ देश है. यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और उसके इतिहास के लिए जाना जाता है. हमारा देश में नदी, झरने, झीलें, पहाड़, पर्वत और जंगलों से घिरा हुआ है. यहां हजारों छोटी-बड़ी नदियां बहती है. वहीं, नदियों को मां का दर्जा दिया गया है और मां के समान ही नदियों की पूजा की जाती है.

ये है सबसे लंबी नदी
जब-जब देश में नदियों का जिक्र होता है तो गंगा, यमुना, सरस्वती, ब्रह्मापुत्र, नर्मदा आदि नदियों के नाम लिए जाते हैं. ऐसे में गंगा नदी की बात करें तो ये भारत में बहने वाली सबसे लंबी नदी है. यह उत्तराखंड के गंगोत्री हिमालय से निकलकर बंगाल की खाड़ी में गिरती है. गंगा नदी देश में 2525 किलोमीटर बहती है. यह भारत के अलावा बांग्लादेश में भी बहती है.

पांच राज्यों से होकर बहती है ये नदी 
ऐसे में लोगों के दिमाग में ये सवाल आ सकता है कि भारत की ऐसा कौन सी नदी है जो सबसे अधिक राज्यों से होकर गुजरती है. तो इस सवाल का जवाब है गंगा नदीं. गंगा नदी देश की एकमात्र ऐसी नदीं है जो भारत के पांच राज्यों में बहती है और बांग्लादेश की तरफ चली जाती है. गंगा नदीं उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों से होकर बहती है

जरूरी जानकारी
बता दें, गंगा नदी उत्तराखंड में देवप्रयाग, गढ़वाल, ऋशिकेश और हरिद्वार से बहती है. यूपी में ये प्रयागराज, वाराणसी और गाजीरपुर से होकर गुजरती है. बिहार में बक्सर, पटना और मुंगेर से वहीं, झारखंड में साहिबगंज, महाराजपुर व राजमहल और पश्चिम बंगाल में फरक्का, रामपुर हाट, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद, कोलकाता व गंगा सागर से बहती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!