राहुल गांधी ने अमेरिका में फिर बीजेपी को घेरा, कहा….

Rahul Gandhi US Tour: अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भाजपा को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने अमेरिका में रह रहे भारतीय नागरिकों से बातचीत करते हुए कहा कि, भाजपा को हराने में कांग्रेस पूरी तरीके से सक्षम है. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने हिमाचल और कर्नाटक चुनाव का भी हवाला देते हुए कहा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव होने वाले हैं, उन चुनावों को देखिएगा आप. साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ दल का विकल्प बनने के लिए विपक्षी दलों के साथ आने पर भी भरोसा जताया.

विपक्षी एकता को लेकर भी राहुल गांधी ने कहा, सभी विपक्षी दल बातचीत कर रहे हैं. बातचीत बहुत प्रभावशाली तरीके से आगे बढ़ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि, यह हमारे देश को लेकर दो विचारधाराओं की लड़ाई है. एक हमारे देश के शांतिपूर्ण, अहिंसक, सत्यवादी और विनम्र क्षेत्र होने संबंधी महात्मा गांधी का दृष्टिकोण है. यह ऐसी सोच है, जिसमें हमारे सभी लोग, चाहे वे किसी भी धर्म से हों, किसी भी जाति से हों और कोई भी भाषा बोलते हों, हमारे राष्ट्र की प्रगति में समान रूप से भागीदार हैं. यह ऐसा देश बनाने की सोच है, जिसमें हर भारतीय स्वयं को अभिव्यक्त करने के लिए स्वतंत्र महसूस करता हो और स्वयं को हमारे राष्ट्र के हिस्से के रूप में देखता हो. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि, भाजपा ने संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है.

वहीं कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने पीएम मोदी के अमेरिका की ऐतिहासिक आधिकारिक यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि, दुनिया की सर्वाधिक आबादी वाले देश का प्रधानमंत्री हर जगह सम्मान पाने का हकदार हैं. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पित्रोदा अभी पार्टी नेता राहुल गांधी की तीन अमेरिकी शहरों की छह दिन की यात्रा के
दौरान अमेरिका में राहुल ने जहां मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और भाजपा की कड़ी आलोचना की है.

वहीं, पित्रोदा ने यूक्रेन युद्ध और चीन के मुद्दे पर भाजपा सरकार की विदेश नीतियों का समर्थन किया है. पित्रोदा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर भारतीय लोकतंत्र गलत दिशा में जाता है, तो पूरी दुनिया को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘यह मतलब नहीं है कि हम लोगों से कह रहे हैं कि आइए, हमारे लोकतंत्र को ठीक कीजिए। अपने लोकतंत्र को हम खुद ठीक करेंगे.

error: Content is protected !!