Rahul Gandhi On Gopal Khemka Murder Case: बिहार के मशहूर व्यवसायी गोपाल खेमका की राजधानी पटना में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसे लेकर बिहार में सियासत गर्म है। गोपाल खेमका हत्याकांड पर राहुल गांधी ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पटना को ‘भारत की क्राइम कैपिटल’ बताते हुए भाजपा और नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश की।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद ने एक्स पर लिखा- पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है – भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को “भारत की क्राइम कैपिटल” बना दिया है।
रायबरेली सांसद ने आगे लिखा- आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है – और सरकार पूरी तरह नाकाम। बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती। हर हत्या, हर लूट, हर गोली – एक चीख है बदलाव की। अब वक्त है एक नए बिहार का – जहाँ डर नहीं, तरक्की हो। इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है।
पटना में सरेआम मारी गई गोली
बता दें कि 4 जुलाई 2025 को रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर बिहार के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की पटना में उनके आवास के निकट बाइक सवार हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। । खेमका की हत्या सुपारी देकर कराई गई है। जमीन विवाद काे देखते हुए पुलिस की टीम ने शनिवार काे फतुहा के औद्योगिक क्षेत्र और आरा में छापेमारी की।
पुलिस ने शनिवार को इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया है। इस हत्याकांड के तार बेऊर जेल से भी जुड़ रहे हैं। कमिश्नर, आईजी, एसएसपी, 4 सिटी एसपी, कई डीएसपी और 12 थानाध्यक्षों की टीम ने शनिवार को बेऊर जेल में छापेमारी की। जेल में बंद कुख्यात अजय वर्मा से पूछताछ की गई। पुलिस को शक है हत्या उसी के गिरोह ने कराई है। उससे 20 मिनट तक पूछताछ हुई। गोपाल खेमका के छोटे बेटे डॉ. गौरव खेमका के बयान पर गांधी मैदान थाने में अज्ञात पर केस दर्ज हुआ है।
7 साल पहले बेटे की भी हत्या की गई थी
गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी सात साल पहले 20 दिसंबर, 2018 को हाजीपुर में कर दी गई थी। हत्या जमीन विवाद में हुई थी। हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र में पेपर मिल के गेट पर दिनदहाड़े गुंजन की हत्या की गई थी। उन्हें तीन गोलियां मारी गईं थी। उनके ड्राइवर मनोज रविदार काे जांघ में गाेली लगी थी। गोपाल खेमका ने अज्ञात पर केस दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के बाद अभिषेक कुमार उर्फ मस्तु वर्मा, अरुण कुमार चौधरी, अरुण का बेटा आनंद कुमार चौधरी और राहुल आनंद उर्फ चीकू काे गिरफ्तार किया था।

