राहुल गांधी ने किया नामांकन, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के अलावा प्रियंका और सोनिया रहीं मौजूद…

रायबरेली. उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट पर राहुल गांधी ने नामांकन दर्ज किया। कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में एक बार फिर इतिहास दोहरा रहा है. रायबरेली से राहुल गांधी को प्रत्याशी बनाया गया है. राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी तथा बहन प्रियंका गांधी और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ रायबरेली निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन किया. राहुल गांधी अब अपनी मां सोनिया गांधी की विरासत संभालेंगे.

कई दिनों की सस्पेंस को खत्म करते हुए, पार्टी ने आज सुबह घोषणा की कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जो पहले उनकी मां सोनिया गांधी का निर्वाचन क्षेत्र था.

7 चरण में हो रहे लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को जिन सीटों पर मतदान होगा, उनके लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है. अमेठी और रायबरेली सीटों पर 20 मई को ही मतदान होगा. मतगणना 4 जून को होगी.

दरअसल, सबसे पहले 1952 में फिरोज गांधी ने चुनाव लड़ कर जीता. वह 1958 में भी विजयी हुए. इसके बाद इंदि्रा गांधी ने राजनीतिक सफर शुरू किया. उनके नहीं रहने पर सोनिया यहां से 5 बार सांसद रही हैं. अब राहुल गांधी गांधी परिवार की विरासत को संभालने जा रहे हैं.

16 बार जीती है कांग्रेस

रायबरेली जिले की संसदीय सीट पर 16 बार कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी के अशोक सिंह ने 2 बार जीत दर्ज की है. जनता पार्टी के राजनारायण ने एक बार जीत दर्ज की है. बसपा और सपा अभी तक यहां  खाता तक नहीं खोल पाए हैं. वर्तमान में सोनिया गांधी यहां सांसद हैं.

error: Content is protected !!