कंगना की टिप्पणी पर राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान

भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा 3 कृषि कानूनों को वापस लेने की बात करने के बाद विवाद बढ़ गया है. कंगना ने इस मुद्दे पर खेद व्यक्त किया, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस पर तीखा जवाब दिया है. उन्होंने PM नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि 700 किसानों की मौत के बाद भी BJP का मन नहीं भरा.

राहुल गांधी ने कहा, ‘सरकार की नीति तय कौन कर रहा है? एक भाजपा सांसद या प्रधानमंत्री मोदी? 700 से ज़्यादा किसानों, खास कर हरियाणा और पंजाब के किसानों की शहादत ले कर भी BJP वालों का मन नहीं भरा. INDIA अलायंस हमारे अन्नदाताओं के विरुद्ध भाजपा का कोई भी षड्यंत्र कामयाब नहीं होने देगा. किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई भी कदम उठाया जाएगा तो मोदी जी को फिर से माफी मांगनी पड़ेगी.

‘ कंगना रनौत ने मंगलवार को कहा था, ‘किसान भारत की प्रगति के शक्तिस्तंभ हैं. केवल चंद राज्यों में ही उन्होंने कृषि कानूनों का विरोध किया. मैं हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि किसानों के हित में इन कृषि कानूनों को वापस लाया जाए.’

विवाद बढ़ने के बाद कंगना रनौत ने हालांकि 2021 में निरस्त किये गये कृषि कानूनों को वापस लाने की मांग संबंधी अपना बयान वापस ले लिया और कहा कि ये उनके ‘निजी’ विचार हैं और पार्टी के रूख को प्रदर्शित नहीं करते हैं.   

राहुल ने एक वीडियो में कहा, ‘भाजपा के लोग विचारों को लेकर जांच-परख करते रहते हैं. वे किसी से कहते हैं कि सार्वजनिक रूप से विचार रखिए और फिर देखते हैं कि प्रतिक्रिया क्या होती है. यही हुआ है. इनके एक सांसद ने काले कृषि कानूनों को फिर से लाने की बात की है.’

राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदी जी स्पष्ट कीजिए कि क्या आप उन कानूनों को फिर से लाना चाहते हैं. आप फिर से ‘बदमाशी’ तो नहीं करेंगे?’ उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने शहीद किसानों के लिए संसद में 2 मिनट का मौन भी नहीं रखने दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!