राहुल गांधी ने की छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों की तारीफ

रायपुर। गुजरात में आदिवासी सत्याग्रह रैली में राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों की तारीफ़ की. छत्तीसगढ़ का जिक्र करते राहुल गांधी ने कहा – हमने कहा था किसानों का कर्ज़ा माफ होगा और धान 2050 प्रति क्विंटल सरकार खरीदेगी. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने जो कहा था वो करके दिखाया. हम आपसे मिलकर समझना चाहते हैं कि आदिवासियों के लिए क्या करना है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी देश में वही कर रहे हैं, जो उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात (Gujarat Assembly Election) में किया था. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी एक भारत अमीरों के लिए और एक अन्य भारत आमजन के लिए बना रहे हैं.

बता दें कि दाहोद पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi In Gujarat) ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने पीएम मोदी (PM Modi In Loksabha) पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा सत्ता में आई तो प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में मनरेगा का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था मैं इसे रद्द करना चाहता हूं लेकिन नहीं करूंगा, ताकि जनता को याद रहे कि कांग्रेस ने क्या किया था. राहुल गांधी ने कहा कि कोविड के समय जब लोगों के पास काम नहीं था तो मनरेगा से ही लोगों को अपने गांव में ही रोजगार मिला. उन्होंने कहा कि अगर मनरेगा नहीं होता तो देश के हालात क्या होते आपको मालूम है.

error: Content is protected !!