सांसदी जाने के बाद एक बार फिर राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) संसद में नजर आए. जहां कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल और अधीर रंजन चौधरी भी पार्टी के संसदीय कार्यालय में मौजूद थे. राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) ने इस दौरान संसदीय कार्यालय में लगभग 20 मिनट समय बिताया. साथ ही राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) ने अपने सहयोगी दल के नेता संजय राउत और अन्य नेताओं से भी मुलाकात की. उसके बाद राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) अपनी मांं सोनिया गांधी के साथ घर के लिए रवाना हो गए.
जानकारी के अनुसार, संजय राउत और राहुल गांधी की मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच सावरकर के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है. जिसको लेकर सांसद संजय राउत ने कहा, इस मुद्दे पर हमारी जो चिंता थी वो दूर हो चुकी है. महाराष्ट्र के साथ देशभर में विपक्ष एकता है और रहेगी.
ये है पूरे विवाद की जड़
इसके बाद नियम के मुताबिक लोकसभा सचिवालय ने एक्शन लिया. लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी. वो केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद थे. लोकसभा की वेबसाइट से भी राहुल का नाम हटा दिया गया है.