राहुल गांधी ने पुंछ में किया पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित इलाकों का ​दौरा…

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले का दौरा किया। यहां वह पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी से प्रभावित इलाकों में पहुंचे और मारे गए लोगों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की, उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। इस मौके पर उनके साथ जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा भी मौजूद थे।

स्कूल पहुंचकर क्या बोले राहुल गांधी ?

राहुल ने पुंछ के एक स्कूल पहुंचकर यहां पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी से प्रभावित छात्रों से बातचीत की। उन्होंने कहा, “आपने खतरा और थोड़ी भयावह स्थिति देखी है, लेकिन चिंता न करें, सब सामान्य हो जाएगा। इस समस्या से निपटने का आपका तरीका यह होना चाहिए कि आप खूब पढ़ाई करें, खूब खेलें और स्कूल में ढेर सारे दोस्त बनाएं।”

राहुल गांधी का दूसरा दौ

बता दें कि, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राहुल का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 25 अप्रैल को श्रीनगर पहुंचे थे। यहां उन्होंने सीएम उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और घायलों से मुलाकात की थी। 22 अप्रैल की दोपहर पहलगाम की ब्यासरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग कर दी थी। हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे। 10 से ज्यादा घायल हुए थे।

गौरतलब है कि, भारत की ओर से 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाए जाने के बाद पाकिस्तान सेना ने सीमा पार से जमकर गोलीबारी करने के साथ ड्रोन और मिसाइल हमले भी किए थे। इससे इलाके को काफी नुकसान हुआ था। इन हमलों में 28 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 13 अकेले पुंछ से थे। हमलों में 70 से अधिक लोग घायल भी हुए थे। हमलों से बचने हजारों लोगों को नियंत्रण रेखा (LoC) क्षेत्रों से पलायन करके सरकारी राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!