लोकसभा में राहुल गांधी ने लहराई भगवान शंकर की तस्वीर, जानिए क्या है पूरा मामला

Rahul Gandhi: 18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद का पहला सत्र चल रहा है। आज छठा दिन है। छठे दिन विपक्षी सांसदों ने RSS, NEET Paper Leak समेत ED-CBI का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) में जमकर हंगामा किया। वहीं राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान भगवान शंकर (Lord Shankar) की तस्वीर लहराने लगे। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने उनको टोकते हुए नियम पुस्तिका निकाल ली।

राहुल गांधी ने कहा कि सदन में हम शिवजी की तस्वीर भी नहीं दिखा सकते, आप मुझे रोक रहे हैं। मेरे पास और भी तस्वीरें थीं जिन्हें दिखाना चाहते थे और बताना चाहते थे कि शिवजी ने किस तरह से रक्षा की।

लोकसभा के नात प्रतिपक्ष ने भगवान शिव को अपने लिए प्रेरणा बताते हुए कहा कि उनसे विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष की प्रेरणा मिली है। उनके बाएं हाथ में त्रिशूल का मतलब अहिंसा है। हमने सच की रक्षा की है बिना किसी हिंसा के। बीजेपी को निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनके लिए सिर्फ सत्ता मायने रखती है।

पीएम मोदी ने कहा- हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर

राहुल गांधी की स्पीच के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े हुए और बोले- ‘पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना एक गंभीर विषय है.। इसपर राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी हिंदू समाज नहीं हैं। बीजेपी हिंदू समाज नहीं है। आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है। ये ठेका नहीं है बीजेपी का।

अमित शाह बोले- करोड़ों लोग गर्व से बोलते हैं कि हम हिंदू हैं

राहुल गांधी के भाषण के बीच बवाल मचने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खड़े हुए और बोले- शोर शराबा कर के इतने बड़े मुद्दे को दबाया नहीं जा सकता है। अमित शाह ने आगे कहा- विपक्ष के नेता ने कहा है कि जो अपने आप को हिंदू कहते हैं वो हिंसा करते हैं। इस देश में करोड़ो लोग अपने आप को गर्व से हिंदू कहते हैं, क्या वो सभी हिंसा करते हैं? हिंसा की भावना को किसी धर्म के साथ जोड़ना, इस सदन में और वो भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा गलत है। इसी के साथ अमित शाह ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!