बागपत. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश के बागपत में प्रवेश के बाद मवीकलां गांव में रात्रि विश्राम होगा. बागपत के मवीकला गांव में खेल स्टेडियम के पास गांधी समेत दस हजार कार्यकर्ताओं के ठहराने की व्यवस्था करने में कांग्रेसी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.
गुजरात की एक कंपनी को टैंट लगाने और दस हजार लोगों को भोजन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इनमें से तीन हजार कार्यकर्ताओं को बस से शामली ले जाकर ठहराने की व्यवस्था की गई है. पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. यूनुस चौधरी ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी की शाम चार बजे मवीकलां पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि मवीकलां में स्टेडियम के पास 32 बीघा जमीन में टैंट लगवाने का कार्य जोरों पर है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी तथा देश भर के लगभग 450 अति विशिष्ट कांग्रेसी नेताओं के ठहराने की व्यवस्था मवीकलां में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे 709बी के किनारे रिसॉर्ट में की गई है. वहीं भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने और इसके स्वागत के लिए कांग्रेसी नेताओं का मवीकला में जमावड़ा शुरू हो गया है.
प्रदेश महासचिव राजीव शर्मा, पश्चिमी यूपी सेवा दल अध्यक्ष अनिल देव त्यागी, यात्रा कोर समिति के सदस्य प्रमोद गोस्वामी, अरविंद त्यागी आदि पदाधिकारियों ने स्थान का चयन किया है. जिलाध्यक्ष चौधरी ने बताया कि मवीकलां पहुंचने से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डूंडाहेड़ा के बालाजी धाम के मंदिरों में दर्शन करने के बाद खेकड़ा के पाठशाला बस स्टैंड स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद यात्रा मविकला गांव में पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी.