रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद अब नए साल 14 जनवरी से ‘भारत न्याय’ यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. जो 20 मार्च तक चलेगी. ये यात्रा पूरब से पश्चिम यानी मणिपुर से मुंबई तक होगी. इस यात्रा को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इंफाल में हरी झंडी दिखाएंगे. राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि यह यात्रा छत्तीसगढ़ से भी गुजरते हुए निकलेगी. इसकी तैयारी को लेकर 4 तारीख को दिल्ली में बैठक होगी. यात्रा को लेकर हम लोग उत्साहित हैं.
राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि 14 जनवरी से मणिपुर से पैदल यात्रा का दूसरा चरण राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरुआत होगी. यह मणिपुर से लेकर महाराष्ट्र तक चलेगी. यह यात्रा छत्तीसगढ़ में भी चलेगी, 4 तारीख को दिल्ली में बैठक होगी. जिसमें आईसीसी के तमाम सीनियर नेता जाएंगे. बैठक में छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली यात्रा को लेकर रोड मैप पर चर्चा होगी. हम लोगों को पूरा जोश और उत्साह है. छत्तीसगढ़ से न्याय यात्रा गुजरते हुए निकलेगी, इससे पूरे देश को फायदा मिलेगा.