रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक भूपेश बघेल के घर सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) टीम के छापे के विरोध में विपक्ष ने सोशल मीडिया एक्स पर केंद्र और राज्य सरकार की तीखी आलोचना की है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने एक्स पर पोस्ट किया है कि एक बार फिर सीबीआई को काम पर लगाया गया है।
अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई भेज दी गई है। इससे साफ है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार विरोधियों को धमकाने के लिए सीबीआई, ईडी और आईटी (आयकर विभाग) का दुरुपयोग कर रही है।
लोकतंत्र के लिए खतरनाक कदम
इधर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का भाजपा सरकार लगातार विपक्ष के खिलाफ उपयोग कर रही है। यह लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक कदम है।
सीबीआई को पीछे लगा दिया है
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने लिखा है कि तमाम असफल छापों और नाकाम साजिशों के बाद अब भाजपा ने सीबीआई को भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव के पीछे लगा दिया है, लेकिन ये सत्ता की हताशा के सिवाय कुछ नहीं है।