ब्रांडेड कंपनियों के नाम से कपड़े बेचने वाली फैक्ट्री पर छापा: लाखों का माल जब्त…

 इंदौर। मिलावटखोर व नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ सक्रिय हुई पुलिस ने प्यूमा, लिवाइस, केल्विन के नकली गारमेंट फैक्ट्री पर छापे मार कार्रवाई कर लाखों का माल जब्त किया है। इसके साथ ही फैक्ट्री संचालक और उसके दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस इस पूरे माल में कड़ाई से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

दरअसल, इंदौर की सदर बाजार पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के मामले में फैक्ट्री मालिक सहित दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। सदर बाजार पुलिस को ब्रांडेड कंपनी गवर्नमेंट की तरफ से शिकायत हुई थी। जिसमें बताया गया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित करणी अपार्टमेंट में नकली गारमेंट का माल बनाकर रखा हुआ है। इसमें प्यूमा, लिवाइस, केल्विन की नकली टी-शर्ट अंडरगारमेंट्स बनकर तैयार किए जाते हैं।

पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश देकर चार लाख के ब्रांडेड कंपनी की कॉपी गारमेंट्स को जब्त किया है। वहीं। फैक्ट्री संचालक और उसके दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!