बेंगलुरु: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti-Corruption Bureau- ACB) ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में कर्नाटक सरकार के 15 अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की. 15 अधिकारियों के 60 ठिकानों पर हुए इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में सोना, नकदी और संपत्ति की कागजात बरामद हुए हैं, जिसे देखकर एसीबी अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गईं.
100 अधिकारियों और 300 कर्मचारियों ने की छापेमारी
कर्नाटक सरकार के 15 अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी में 8 एसपी, 100 अधिकारियों और 300 कर्मचारियों की टीम शामिल थी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने सरकारी अधिकारियों के 60 ठिकानों पर तलाशी ली. एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी के बाद हमारे अधिकारी दस्तावेजों का सत्यापन कर रहे हैं.
8.5 किलों से ज्यादा सोना और लाखों कैश बरामद
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के सर्च अभियान के दौरान 8.5 किलोग्राम से ज्यादा सोना और लाखों कैश बरामद किया गया है. एसीबी अधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक टीएस रुद्रेशप्पा के घर से करीब 7 किलो सोना मिला, जबकि गोककके वरिष्ठ मोटर निरीक्षक सदाशिव मारलिंगन्नावर के घर से 1.135 किलोग्राम सोना और 822172 रुपये कैश बरामद किया गया. टीएस रुद्रेशप्पा के गडग आवास से कम से कम 3.5 करोड़ रुपये के सोने के गहने मिले हैं. इसके अलावा उनके घर से 15 लाख रुपये नकद भी जब्त किया गया है.
इन अधिकारियों के ठिकानों पर हुई छापेमारी
1. केएस लिंगेगौड़ा
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, स्मार्ट सिटी, मैंगलोर
2. श्रीनिवास के.
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, एचएलबीसी मांड्या
3. लक्ष्मी नराशिमैया
राजस्व निरीक्षक, डोडबल्लापुर
4. वासुदेव
एक्स-प्रोजेक्ट मैनेजर, निर्मिति केंद्र बेंगलुरु
5. बी कृष्णरेड्डी
जनरल मैनेजर, नंदिनी डेयरी, बेंगलुरु
6. टीएस रुद्रेशप्पा
ज्वाइंट डायरेक्टर, कृषि विभाग, गदग
7. एके मस्ती
सहकारिता विकास अधिकारी, सावदत्ती
8. सदाशिव मारलिंगन्नावर
वरिष्ठ मोटर निरीक्षक, गोकक
9. नाथजी हीराजी पाटिल
ग्रुप सी, बेलगाम, हेस्कॉम
10. केएस शिवानंद
रिटायर्ड सब-रजिस्ट्रार, बेल्लारी
11. राजशेखर
फिजियोथेरेपिस्ट, सरकारी अस्पताल, येलहंका
12. मयान्ना एम
एफडीसी. बीबीएमपी. मेजर रोफ्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, बेंगलुरु
13. एलसी नागराज करबाटक
प्रशासनिक सेवा, केएएस, सकला, बेंगलुरु
14. जीवी गिरी
ग्रुप- डी, बीबीएमपी, यशवंतपुरा, बेंगलुरु
15. एसएम बिरादर
जूनियर इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी विभाग, जेवर्गी