रेल रोको आंदोलन कल डोंगरगढ़ में, प्रभावी बनाने विधायक व मंत्री से भी चर्चा

राजनांदगांव। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (दपूमरे) के बिलासपुर जोन के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और नागपुर रेल मंडल में चलने वाली बड़ी संख्या में ट्रेनों को विगत 4 अप्रैल से 23 मई तक के लिये बंद कर दिया गया है जिसके विरोध में इस जिले के हिल स्टेशन व तीर्थ नगरी डोंगरगढ़ मंे कल रविवार को रेल रोको आंदोलन होने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने आज 21 मई तक का अल्टीमेटम दिया था। विरोध की आग को और हवा तब मिल रही है, जब आज शनिवार रात 9.30 बजे राजनांदगांव स्टेशन पहुंचने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद-हावड़ा रद्द कर दी गई है।
दैनिक पहुना ने 11 अप व 11 डाऊन ट्रेनों जिनमें एक्सप्रेस, लोकल दोनों तरह की शामिल हैं, के रेलवे में विकास निर्माण होने का हवाला देते हुए रद्द किये जाने साथ ही यात्रियों को होने वाली परेशानियों की खबर पहले की छापी थी। बाद में 3 एक्सप्रेस ट्रेनें चालू भी की गईं। अब बात रेल रोको आंदोलन तक पहंुच गई है। राजनांदगांव शहर में तो नहीं, लेकिन पश्चिमोत्तर में डोंगरगढ़ स्टेशन में इस आंदोलन के कल अवश्य प्रभावी होने की संभावना या आशंका बढ़ गई है। पता चला है कि रेल रोको आंदोलन को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत और क्षेत्रीय विधायक भुनेश्वर बघेल से डोंगरगढ़ के रेस्ट हाऊस में चर्चा चल रही है।
‘‘आज रात 9.30 बजे आने वाली अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द कर दी गई हैं। कल डोंगरगढ़ में रेल रोको आंदोलन होने की जानकारी मिली है। 21 मई तक का अल्टीमेटम मिला था। ’’
आर.के. बर्मन
स्टेशन प्रबंधक, राजनांदगांव

‘‘मैं अभी छुट्टी पर और बाहर हूं।’’
एके मंडल
स्टेशन प्रबंधक, डोंगरगढ़

‘‘कल रेल रोको आंदोलन की सूचना धीरज मेश्राम पूर्व न.पा. अध्यक्ष ने दी है। इसे लेकर विधायक व प्रभारी मंत्री से आज रेस्ट हाऊस में चर्चा चल रही है।’’
एसआई श्री सिन्हा,
पुलिस थाना डोंगरगढ़

error: Content is protected !!