राजनांदगांव (पहुना)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पर इस शहर के मोतीपुर रेलवे क्रॉसिंग को आगामी 1 जनवरी 2022 से बंद करने की रेल मंत्रालय के कथित फैसले के विरोध में दस्तखत मुहिम चल रही है। यह हस्ताक्षर अभियान कम से कम 3 दिन तक चलाकर हजारों लोगों को विरोध में एक राय किया जायेगा।
मोतीपुर अंडरब्रिज पर बढ़ेगा दबाव, रहेगी दुर्घटना की आशंका
हस्ताक्षर अभियान चला रही समिति का तर्क है कि 4 साल पहले मोतीपुर रेलवे अडंर ब्रिज बन जाने से इस फाटक पर दबाव कम हुआ है। रेल प्रशासन अब इस फाटक को ही बंद कर देगा तो मोतीपुर अंडर ब्रिज पर यातायात का दबाव बढ़ जायेगा क्योंकि वह अंडर ब्रिज संकरी है। उसमें दबाव बढ़ने से हादसों का डर बना रहेगा। मांग मनवाने के लिये समिति इस मुहिम के बाद सोमवार को रेल प्रबंधक, कलेक्टर व एसपी कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपेगी जिसमें आम लोगों को बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील की जा रही है।