रेलवे कर्मचारी निकले शराब तस्कर! भारी मात्रा में शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार…

जबलपुर। देश में शराब तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. तस्कर नए-नए तरकीब का इस्तेमाल कर शराब सप्लाई करने में लगे है। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में ट्रेन में बड़ी संख्या में शराब बरामद किया गया है। रेलवे के कर्मचारी ही ट्रेन के लिए शराब की तस्करी कर रहे थे। जीआरपी पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु से बिहार जिले के पटना में शराब की सप्लाई की जा रही थी। इससे पहले की तस्कर अपने मंसूबों पर कामयाब हो पाते, पुलिस ने पानी फेर दिया। जबलपुर रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान तस्करों के पास से 8 बैगों में 8PM समेत कई नामी ब्रांड की शराब जब्त किया है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों में पटना निवासी सतीश कुमार और जितेंद्र कुमार शामिल है। दोनों आरोपी ट्रेनों में सुपरवाइजर और सफाई का काम करते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों और शराब को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

error: Content is protected !!