राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। दपूमरे नागपुर मंडल की ओर से शुरू हुए स्वच्छता पखवाडे के चौथे दिनकी आज स्वच्छ कार्य परिसर केअंतर्गत सभी रेलवे विभाग, रेलवे यूनिट, रेल परिसरो के गहन सफाई की गई। स्वच्छता अभियान चलाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने साफ.सफाई की तथा आगे भी कार्य स्थल व परिसरों को निरंतर स्वच्छ रखने पर ज़ोर दिया। इस के तहत सभी कार्यालय लोको शेड, डीजल शेड सभी रेलवे यूनिटों आदि की सफाई के साथ.साथ सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया गया । स्टेशनों पर यात्रियों व जनसमुदाय में जागरूकता लाने हेतु स्वच्छता संबंधित बैनर / पोस्टर के माध्यम से रेलवे परिक्षेत्र में स्वच्छ वातावरण बनाने की अपील की गई।
इससे पहले कल रविवार 18 सितम्बर को ’’स्वच्छ मूवमेंट’’ थीम के तहत बैनर/पोस्टरों आदि के माध्यम से स्टेशन परिसरए रेलवे कॉलनियों तथा आसपास साफ.सफाई रखने का संदेश व गंदगी न फैलाने की अपील की गई और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया जाएगा।
20 सितम्बर को ’’स्वच्छ सेवा परिसर थीम के तहत मंडल के सभी सेवा परिसरों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। नामित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा दपूमरे नागपुर मण्डल के स्टेशनों पर यात्री प्रतिक्षालयोंए रिटायरिंग रूम एवं डारमेंटरीए रेस्ट हाउसए रनिंग रूम आदि सेवा स्थलों में गहन स्वच्छता अभियान चलाकर बेहतर स्वच्छता व्यवस्था बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा’’।