रायपुर। हावड़ा से जगदलपुर तक चलने वाली समलेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए थम गए हैं। यह ट्रेन अब 22 से 30 सितंबर तक जगदलपुर नहीं आएगी। 9 दिनों तक ट्रेन का अंतिम स्टॉपेज संबलपुर होगा। बताया जा रहा है कि केआर रेल मार्ग पर रेल लाइन डबलिंग और मेंटेनेंस के चलते रेलवे ने ट्रेन को रोके जाने का निर्णय लिया है। ईको (ईस्ट कोस्ट) रेलवे के सीनियर डिवीजनल कॉमर्शियल मैनेजर एके त्रिपाठी ने इस संबंध में जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि, सुराक्षा से जुड़े आधुनिकीकरण के काम और रेल लाइन डबलिंग की वजह से समलेश्वरी ट्रेन को संबलपुर में रोके जाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इससे पहले नक्सल दहशत की वजह से किरंदुल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन को भी दंतेवाड़ा में रोके जाने का निर्णयल लिया गया था। यह ट्रेन किरंदुल नहीं जा रही थी। इधर, समलेश्वरी ट्रेन के न चलने की वजह से बस्तर के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।