रायपुर। थाना गोबरानवापारा क्षेत्र से ट्रक चोरी करने वाले एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी लोमेश राव ने थाना गोबरानवापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 03 लाल बगीचा धमतरी का निवासी है तथा पेशे से ट्रक ड्रायवर है। प्रार्थी दिनांक 05.06.2022 के दोपहर करीबन 02.30 बजे अपनी 10 चक्का टाटा कंपनी का ट्रक क्रमांक सीजी 04 डी डी 8672 को थाना गोबरा नवापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने मेन रोड नवापारा में खड़ी कर अपने घर चला गया था। प्रार्थी दिनांक 06.06.2022 के सुबह करीबन 10.00 बजे आकर देखा तो ट्रक उक्त खड़े किये हुये स्थान पर नहीं था। कोई अज्ञात चोर उक्त ट्रक को चोरी कर ले गया था, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गोबरा नवापारा में अपराध क्रमांक 245/22 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
ट्रक चोरी की घटना को वरष्ठि पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर जितेन्द्र चंद्राकर, प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गोबरानवापारा को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ए.सी.सी.यू. एवं थाना गोबरा नवापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यो द्वारा घटनास्थल व उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेजो को खंगालने के साथ ही अज्ञात आरोपी के पतासाजी के संबंध में मुखबीर भी लगाया गया। सी.सी.टी.व्ही. कैमरो की फुटेजो के अवलोकन पर टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपी के संबंध में अहम सुराग प्राप्त हुये तथा फुटेज में दिखे विधि के साथ संघर्षरत बालक की पहचान करने में टीम को सफलता मिली।
टीम के सदस्यो द्वारा अपचारी बालक की पतासाजी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर अपचारी बालक द्वारा चोरी की उक्त घटना को कारित करना तथा ट्रक को चोरी कर नवागांव तेल कंटेनर के पास सर्विस लेन में छिपाकर रखना बताया गया। जिस पर अपचारी के निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की ट्रक क्रमांक सी जी 04 डी डी 8672 कीमती 6,50,000/- रूपये जप्त कर अपचारी बालक के विरूद्ध कार्यवाही की गई। गिरफ्तार – विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक। कार्यवाही में निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, थाना प्रभारी गोबरानवापारा, एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से निरीक्षक रोहित मालेकर, सउनि मो. जमील, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आर. तुकेश निषाद तथा थाना गोबरानवापारा से सउनि मो. कय्यूम, प्र.आर. कोमल वर्मा एवं टीकाराम धु्रव की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।