रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 5 दिसम्बर को जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में सबेरे 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है।
जिला रोजगार विभाग रायपुर के उप संचालक ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से रेपिडो 2 आर टेक्नासॉफ्ट कन्स्लटेंट एवं राजश्री इंटरप्राईजेस प्राईवेट लिमिटेड, रायपुर द्वारा बाईक राईडर, सेल्स/मार्केटिंग इंजीनियर, सर्विस इंजीनियर, ऑफिस असिस्टेंट, लाजिस्टिक मटेरियल हैण्डलिंग मशीन ऑपरेटर, सिक्यूरिटी गार्ड, ह्यूमन रिसोर्सेस एवं ड्रायवर के 118 से अधिक पदों पर 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई. एम.बी.ए. (एच.आर). बी.ई, डिप्लोमा, आई.टी. आई. (इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स), डी.सी.ए., पी.जी.डी.सी.ए., टैली एवं एल. एम. व्ही. लाइसेंसधारी अनुभवी योग्य आवेदकों की भर्ती 10 हजार से 15 हजार रूपये तक प्रतिमाह की दर पर की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक अपने साथ आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, बैंक डिटेल्स एवं स्वयं के वाहन की आर.सी. कॉपी के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे तथा अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।