जेल भरो आंदोलन के लिए निकले शिक्षकों को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

डोंगरगढ़. अपनी मांगों को लेकर जेल भरो आंदोलन में शामिल होने के लिए रायपुर जाने के दौरान राजनांदगांव जिले के कई शिक्षकों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और दोपहर बाद छोड़ा जिला मीडिया प्रभारी श्री अमिताभ दुफारे ने गिरफ्तारी को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन और सरकार की दमनकारी नीति बताया बता दें कि सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक के बैनर तले एल बी संवर्ग शिक्षक प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करते हुए क्रमोन्नत वेतनमान और पूर्ण पेंशन की मांग को लेकर 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं.

गौरतलब है कि 1998 में मध्य प्रदेश से शिक्षा कर्मियों की नियमित भर्ती शुरू हुई थी उसके बाद छत्तीसगढ़ शासन ने 1 जुलाई 2018 को शिक्षा कर्मियों का शिक्षा विभाग में संविलियन कर दिया लेकिन 1998 से 30 जून 2018 तक 20 वर्ष की नौकरी को शून्य घोषित कर दिया गया इसके कारण अब इन शिक्षकों की 20 वर्ष की वरिष्ठता खत्म हो गई है इससे एल बी शिक्षक वेतन विसंगति, क्रमोन्नति ,पदोन्नति की समस्या पैदा होने के कारण ही भूपेश बघेल सरकार द्वारा बहाल किए गए पुरानी पेंशन योजना के लाभ से भी इसमें से अधिकतर शिक्षक वंचित हो गए हैं और 30 वर्ष की नौकरी में मिलने वाले पूर्ण पेंशन की समस्या पैदा हो गई है क्योंकि इससे 20 वर्ष की नौकरी को सुनने माना जा रहा है इसलिए शिक्षक 18 अगस्त को जेल भरो आंदोलन में शामिल होने के लिए रायपुर के लिए निकले कई शिक्षकों को स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया ,पुलिस शिक्षकों को बस स्टैंड ,टोल नाका और अन्य जगह पर रोक रही थी, बुढ़ापारा के धरना स्थल पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जेल भरो आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बुढ़ेश्वर मंदिर के पास बैरिकेट लगाकर रास्ता रोका इसी तरह श्याम टॉकीज के आगे आने जाने वाले रास्ते को भी बंद कर धरना स्थल तक आने-जाने का रास्ता बाधित किया । कई शिक्षक पुलिस को चकमा देते हुए आंदोलन स्थल बूढ़ा तालाब के पास पहुंच गए पुलिस ने धरना स्थल के पास से ही सभी शिक्षकों को गिरफ्तार कर बसों में भरकर 25 किलोमीटर दूर तूता के मैदान में छोड़ती गई, बूढ़ा तालाब के पास गिरफ्तार होने वाले शिक्षकों में प्रमुख रूप से अमिताभ दुफारे जिला मीडिया प्रभारी, हीरालाल मोर्य ब्लॉक अध्यक्ष डोंगरगढ़, रोहित यादव, कमल दास साहू ,इंद्रजीत सोनी ,हृदय वर्मा हीलेशवर वर्मा ,लोमेश वर्मा ,नंद कुमार साहू, सुनिल सहारे, सहित कई शिक्षक गिरफ्तार हुए ।

error: Content is protected !!