रायपुर रेलवे मंडल का पहला कंप्यूटर आधारित परीक्षा केंद्र भिलाई में

 

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर, मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुन्दर गुप्ता जी के द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा सह प्रशिक्षण केंद्र भिलाई का उद्घाटन किया गया। यह परीक्षा केंद्र भिलाई रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे कॉलोनी में क्षेत्र प्रबंधक कार्यालय के प्रथम तल पर तैयार किया गया है। इस कंप्यूटर आधारित परीक्षा केंद्र के बनने से विभागीय पदौन्नति परीक्षा जिसमें सभी ग्रुप स्तर के कर्मचारी बैठ सकेंगे। इसकी निगरानी हेतु पूरे हॉल में सी.सी.टीवी कैमरे लगाये गए हैं।

जिसकी निगरानी सर्वर कक्ष के स्क्रीन डिस्प्ले से किया जायेगा। इस परीक्षा हॉल मे अधिक से अधिक 60 कर्मचारी एक साथ बैठकर परीक्षा दे सकेंगे एवं निकट भविष्य में यह बढ़कर 120 हो जायेगी। इस उदघाटन के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) आशीष मिश्रा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उदय भारती, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. विपीन वैष्णव, क्षेत्र प्रबंधक भिलाई स्वपनील कुमार सूर्यवंशी, मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!