ट्रैक्टर रैली निकालकर मतदान के लिए किया जागरूक…

बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ सहित देश में पहली बार ट्रैक्टर रैली निकालकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने पर बलौदाबाजार भाटापारा जिले को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाजा गया है. जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर केएल चौहान ने यह अवार्ड लिया.

बता दें कि जिले में आने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. 10 अप्रैल को कलेक्टर केएल चौहान ने ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया, जिसमें 51 ट्रैक्टर के साथ किसानों, ग्रामीणों, स्काउट गाइड के छात्रों सहित अधिकारियों ने भाग लिया और इसका नेतृत्व स्वयं कलेक्टर ने किया. इस दौरान कलेक्टर ने भी 25 किमी ट्रैक्टर चलाकर मतदाताओं को मतदान करने जागरूक किया, जिस पर आज यह अवार्ड दिया गया है.

error: Content is protected !!