विवादों के बीच जिद पर अड़े राज ठाकरे, बोले- मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटने तक बजाएंगे हनुमान चालीसा

एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने कहा कि धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर को हटाया जाए. जब तक नहीं हटाया जाता है तब तक हनुमान चालीसा जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा. राज ठाकरे ने आगे कहा कि जहां पर अजान हुई वहीं पर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे. इसके साथ ही, उन्होंने कहा महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं को भी परेशान करने का आरोप लगाया. एमएनएस चीफ ने कहा कि लाउस्पीकर हटाना धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दा है.

राज ठाकरे बोले- मेरे पास लगातार आ रहे धमकी भरे फोन

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के बीच एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनके पास धमकी भरे फोन आ रहा है और परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है. इसके साथ ही, राज ठाकरे ने कहा कि हम सुप्रीम के आदेश का पालन कर रहे हैं.

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के बीच करीब ढाई सौ से ज्यादा एमएनएस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. मुंबई पुलिस अलर्ट पर है. इस बीच, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की अध्यक्षता में महाविकास अघाड़ी की अहम बैठक चल रही है.

लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पाठ को लेकर ढाई सौ एमएनएस कार्यकर्ता हिरासत में

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि करीब ढाई सौ से ज्यादा महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं को लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पाठ करने के चलते हिरासत में लिए गए हैं.

 

error: Content is protected !!