राजा पटेरिया की जमानत याचिका खारिजः कोर्ट ने भेजा जेल, मोदी की हत्या मामले में शोकॉज नोटिस जारी

 

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता राजा पटेरिया द्वारा पीएम मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहने वाले बयान पर पीसीसी चीफ में देर से शोकॉज नोटिस जारी किया है। मामला तूल पकड़ने, एफआईआर दर्ज और गिरफ्तारी के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यह कदम उठाया है। पन्ना पुलिस ने उसे आज कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने जमानत आवेदन खारिज करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

पीसीसी ने राजा पटेरिया को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर के हस्ताक्षर से नोटिस जारी हुआ है। नोटिस में पूर्व मंत्री से तीन दिनों में जवाब मांगा गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राजा पटेरिया के कृत्य को घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखा गया है। कांग्रेस ने बयान को लेकर तीन दिन में पूर्व मंत्री से जवाब मांगा है। तीन दिन में जवाब नहीं देने पर कांग्रेस से निष्कासित किए जाने की चेतावनी दी है।

बता दें पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान और सत्ताधारी बीजेपी द्वारा पूरी कांग्रेस पार्टी को कठघरे में खड़े करने के बाद कांग्रेस ने बयान से पल्लाझाड़ लिया था। कांग्रेस की ओर से पत्र जारी कर उनके बयान को व्यक्तिगत बताया था। कांग्रेस ने कहा था कि उनका बयान पार्टी का नहीं बल्कि उनके अपने विचार थे।

न्यायालय में किया पेश

नीलम शर्मा, पन्ना। कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के खिलाफ पवई थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद पन्ना पुलिस ने आज तड़के उनके हटा स्थित निवास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उनको पवई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ले जाया गया है। मेडिकल टेस्ट के बाद पवई की अपर सत्र न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

error: Content is protected !!