राजेश गुप्ता चंपू ने संस्कारधानी एवं धर्मनगरी रेलवे स्टेशन को मेट्रो ट्रेन सुविधा देने व सर्वे कराने की मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

जिले व राज्य के विकास और दैनिक यात्रियों के लिए वरदान से कम नहीं हैं

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। इंदिरा नगर झूलेलाल वार्ड नं. 41 के पूर्व पार्षद राजेश गुप्ता चंपू गुरुवार को विधानसभा हाउस  में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह को राजनांदगांव – डोंगरगढ़ स्टेशन को मेट्रो ट्रेन रेल सूविधाएं देने व इस हेतु सर्वे कराने संबंधी ज्ञापन सौंपा।पूर्व पार्षद राजेश गुप्ता चंपू ने अपने पत्र में कहा कि आपके मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शासन के मांग पर राज्य में अत्याधुनिक रेल सुविधाओं से लेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंसानुरुप रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव  कटिबद्ध हैं।इसी तारतम्य में नवा रायपुर से दुर्ग जंक्शन तक मेट्रो रेल चलाने का क्रांतिकारी कदम उठाया गया है।जो कि राज्य के विकास और दैनिक यात्रियों के लिए वरदान से कम नहीं हैं। राजेश गुप्ता चंपू पत्र के माध्यम से कहा कि मगर आदरणीय महानुभाव जी यह बड़ा ही दुर्भाग्य का विषय है कि विश्व विख्यात सिद्धपीठ मांँ बम्लेश्वरी देवी जी के धर्मनगरी रेल्वे स्टेशन एवं राजनांदगांव में राष्ट्रीय ख्याति के तीन साहित्यकारों – श्रद्धेय गजानन माधव मुक्तिबोध, श्रध्देय पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, और श्रध्देय बलदेव प्रसाद मिश्र आदि साहित्यकारों की संस्कारधानी वहीं अविभाजित राजनांदगांव खैरागढ़ के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय।

संस्कारधानी राजनांदगांव नगरी जहां के दानवीर राजा ने रेल लाइन बिछाने के लिए अपनी निजी संपत्ति जमीन तक इस रेलवे को इस शर्त पर दी कि राजनांदगांव में हर ट्रेन का स्टापेज मिलना चाहिए,पर रेलमंत्रालय द्वारा नवीन ट्रेन का आरंभ तो किया जाता है, किंतु आज भी दर्जनों ट्रेनों का स्टापेज से जिला वंचित है। उन्होंने कहा कि शहर की अनदेखी की तो अब और हद पार हो गई, जब राज्य सरकार ने नवा रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो ट्रेन चलाने का फैसला किया है?आगे कहा कि माननीय इस फैसला का हम स्वागत करतें है, किंतु तब,जब इस सूविधा का लाभ डोंगरगढ़ से राजनांदगांव को मिले।

पूर्व पार्षद श्री गुप्ता ने पत्र में लिखा कि माननीय महानुभाव जी यहां की जनता के नब्ज को आपसे ज्यादा और कौन पहचान सकता है? शहर को आपने क्या नहीं दिया है,जिसका वर्णन इस पत्र में कम पड़ेगा।हे राजनांदगांव के विकास पुरुष – संस्कारधानी जिले के भाग्य विधाता ! धर्मनगरी डोंगरगढ़ एवं शहरवासियों को मेट्रो ट्रेन रेल सूविधाएं दिलाने के लिए आपसे बाराम्बर करबद्ध प्रार्थना है और कहा कि यह कहना भी अतिशयोक्ति नहीं है कि राजनांदगांव से रायपुर तक मेट्रो ट्रेन चले आपका भी स्वप्न रहा है और इसके लिए आप पूर्व में मुख्यमंत्री होने के नातें इसके लिए भरपूर प्रयास भी आपके द्वारा किया गया।अतः जनहित में प्रस्तावित रायपुर से दुर्ग चलने वाले मेट्रो रेल का विस्तार राजनांदगांव एवं डोंगरगढ़ तक करने के लिए आग्रह किया है।

error: Content is protected !!