दामिनी को मुंह मीठा कराकर राजेश श्यामकर ने दी बधाई

राजनांदगांव। जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश श्यामकर ने राजनांदगांव जिले का नाम गौरव करने वाली दामिनी वर्मा को आज सुबह उनके निवास खैरझिटी में जाकर अपने हाथ से मिठाई खिलाई और दसवीं बोर्ड मे टॉप टेन में प्रदेश में दूसरा स्थान आने पर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी। इस अवसर पर उनके पिता जीवन वर्मा को भी बधाई देते हुए राजेश श्यामकर ने कहा कि आज सरकारी स्कूल हिंदी मीडियम में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर हर किसी का नजरिया दूसरा रहता है, लेकिन दामिनी ने प्रदेश में दसवीं बोर्ड में द्वितीय स्थान लाकर अपने गांव की सरकारी स्कूल के नाम को गौरवाविन्त किया है। दामिनी वर्मा राजनांदगांव ब्लाक अंतर्गत खैरझिटी हाईस्कूल की कक्षा दसवीं सरकारी हाई स्कूल में अध्ययनरत थी और यही उन्होंने कठिन परिश्रम कर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर यह जता दिया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं रहती है। बड़ी-बड़ी कॉन्वेंट स्कूल में ही पढ़कर कोई योग्य नहीं बनता है, अगर अच्छे से पढ़ाई-लिखाई मन से की जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। राजेश श्यामकर ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आत्मानंद स्कूल के समान इन सरकारी स्कूलों में शिक्षक की कमी के साथ गुणवत्ता को लेकर अगर गंभीरता से पहल करे तो वह दिन दूर नहीं, जब यहां से पढ़ कर निकलने वाले बच्चे आगामी आईएएस-आईपीएस तथा अन्य सेवाओं में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों का नाम देशभर में रोशन करेंगे।

error: Content is protected !!