राजनांदगांव संस्कारधानी है, इसकी धमक पूरे देश में हो गई : डॉ. रमन

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष व स्थानीय विधायक डॉ. रमन सिंह आज सोमनी के एक निजी संस्थान में आयोजित ग्रामीणों के अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि वे  ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों, कार्यकर्ताओं का सदैव हृदय से आभारी रहेंगे, जिन्होनें तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद डॉ. रमन सिंह के लिये अपना सबकुछ दॉव पर लगाकर मुझे ग्रामीण क्षेत्र से ऐतिहासिक बढ़त दिलाकर विजयी बनाया।

डॉ. सिंह ने अपने अभिनंदन समारोह में आगे कहा कि उन्हे तब मजा आया जब दिल्ली में जाकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर घोषणा कर दी की राजनांदगांव से डॉ. रमन सिंह चुनाव हार रहे है और मेरे पास दिल्ली से लगातार केंद्रीय नेताओं के फोन आने लगे, क्या बात है? करके तो मैने सभी से कहा कि क्षेत्र के कार्यकर्ता पूरी लगन से अपने-अपने मतदान केन्द्रो, शक्ति केन्द्रो व मंडलों में लगे हुये है, जिस मेहनत और परिश्रम से कार्यकर्ता कार्य में जुटे हुये है उसे देखकर मै यह कह सकता हूॅ कि मुझे ऐतिहासिक मतों से विजयी मिलेगी और हुआ भी वही। एक तरफ नोटों का सैलाब था, साड़ियों की बहार थी, प्रलोभन व लालच के बल पर मतदाताओं को दिग्भ्रमित कर खरीदने की कोशिश की जा रही थी, किन्तु खरीदने वाले यह भूल गये थे कि यहॉ संस्कारधानी के लोग रहते है जो बिकाऊ नहीं है, इन्हे खरीदा नहीं जा सकता और राजनांदगांव के संस्कारधानी की धमक पूरे देश को पता लग गई।

श्री सिंह ने भाव-विभोर होकर कहा कि पॉच वर्षो तक क्षेत्र के कार्यकर्ता तमाम विपरीत परिस्थितियों से जूझते रहे, विकास के नाम पर राजनांदगांव को लटकाया व भटकाया जाता रहा । कार्यकर्ताओं पर पुलिस दबाव की अनेक घटनायें हुई लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं को तोड़ने वाले यह भूल गये कि ये भाजपा के कार्यकर्ता है, न डिग सकते न बिक सकते। यह क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिद्ध करके दिखा दिया। हमारे मतदान केन्द्र का एक छोटा सा छोटा कार्यकर्ता भी इतना निष्ठावान व समर्पित है कि उसे पॉच वर्षो में कांग्रेस सरकार हिला नहीं सकी। उन्होनें क्षेत्र के कार्यकर्ताओ को सैलूट करते हुये कहा कि वे सब ही उनकी पूंजी है और क्षेत्र से मिली ऐतिहासिक जीत कार्यकर्ताओं की ही जीत है। श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि अब क्षेत्र को विकास के लिये भटकना नहीं पड़ेगा, जिस तरह से पहले ग्रामीण व शहरी क्षेत्र का विकास हुआ है, उसी तरह से एक बार फिर क्षेत्र में विकास के ऐतिहासिक कार्य होंगे, इसके लिये किसी को किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है, मुझे विकास को लेकर पूरा संज्ञान है, वे विकास कार्य को पूरा करेंगे।

श्री सिंह भाजपा मीडिया सेल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अभिनंदन समारोह को मंडल अध्यक्ष रोहित चन्द्राकर, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव व अभिषेक सिंह ने भी संबोधित किया। संचालन मंडल भाजपा के महामंत्री मनोज साहू ने किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, संतोष अग्रवाल, नीलू शर्मा, सचिन सिंह बघेल, महामंत्री राजेन्द्र गोलछा, रविन्द्र वैष्णव, कोमल सिंह राजपूत, राजेश श्यामकर, अशोक देवांगन, लीलाधर साहू, आभा तिवारी, कृष्णा तिवारी, विवेक साहू, पप्पू चन्द्राकर, बच्चन देशमुख, नेपाल साहू, खिलेश्वर साहू, अवधेश मिश्रा (टेड़ेसरा), गिन्नी चावला रवि सिन्हा, त्रिगुण टॉक, राजेन्द्र जैन (बंटू), मूलचंद भंसाली, गोलू सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, मंडल पदाधिकारी, मतदान केन्द्र के कार्यकर्ता, शक्ति केन्द्र के कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थें।

error: Content is protected !!