राजनांदगांव। अहिंसा को मानने वाले जैन साध्वी जी के साथ मारपीट एवं बदतमीजी का मामला प्रकाश में आया है। गुजरात के भरूच देरोल मार्ग पर बीते 27 मई सोमवार को प्रातः साध्वी श्री मंगल वर्धना श्री जी महाराज साहब आदि ठाना 6 भरूच से देरोल के लिए विहार कर रहे थे । देरोल पहुंचने के कुछ देर पहले एक शख्स आया और सभी साध्वी जी के साथ धक्का मुक्ति करने लगा ,बड़ी साध्वी जी को गिरा दिया और बेल्ट से मारना चालू कर दिया ,साथ ही साथ अन्य बाकी सभी साध्वी जी की बेल्ट से पिटाई करने लगा। रास्ते में जो भी उन्हें छुड़ाने आते उनको भी वह शख्स मार कर भगा देता ,इस तरह की घटना देखकर लोग वहां इकट्ठा होने लगे तो वह बदमाश भाग गया, लोगों ने पीछा करके उसको पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द किया। उक्त घटना की सकल जैन समाज की कड़ी निंदा करता है।
जैन समाज की धरोहर अहिंसा को मानने वाले धर्म का प्रचार व सदुपदेश देने वाले साधु साध्वियो पर इस तरह की हिंसक घटना होना सकल जैन समाज के लिए चिंता का विषय है।बार-बार ऐसी घटनाएं समाज के लिए झकझोड़ देने वाली है ,इस संदर्भ में सकल जैन श्री संघ द्वारा ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति जी ,प्रधानमंत्री जी, गृहमंत्री जी ,समाज कल्याण बोर्ड तक पहुंचाने हेतु राजनांदगांव के कलेक्टर साहब के पास सौंपा और निवेदन किया की पदयात्रा करने वाले साधु साध्वी जी की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने की व्यवस्था करावे तथा इस तरह का हिंसा कृत्य करने वाले को कड़े से कड़ा दंड देने की व्यवस्था करावे तथा इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कानून में कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान करने की बात अपने ज्ञापन के माध्यम से लिखी ताकि आगे कोई इस तरह का कृत्य करने से पहले सौ बार सोचें।
उक्त ज्ञापन को देने सकल जैन श्री संघ के अध्यक्ष मनोज जी बैद, सचिव राजेंद्र जी सुराणा ट्रस्टी मनीष जी छाजेड़ , चंद्रेश जी जैन दिनेश लोढ़ा, नरेश बैद, CA सुरेश गांधी, सूरजमल गीड़िया, मनीष झाबक, मनीष संचेती , राहुल जैन, महेंद्र सुराणा सुशील छाजेड़, गौतम डाकलिया , दीपक कोठारी, नलिन कोठारी , चिंतामणि बोथरा , ओम प्रकाश काकरिया , नरेश जी गोलछा, निर्मल गोलछा, विजय काकरिया, योगेश डाकलिया, रानु जैन एवं विनय डडढा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । सकल जैन समाज ने निवेदन किया कि इस ज्वलंत समस्या पर जल्द से जल्द ध्यान देकर पदयात्रा करने वाले साधु साध्वी जी की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देंगे और भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति को होने से रोकेंगे।