कार्पोरेट क्रिकेट चैम्पियनशिप प्रो सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता में राजनांदगांव पुलिस टीम बनी चैंपियन

राजनांदगांव। भिलाई सेक्टर 01 क्रिकेट ग्राउंड भिलाई जिला दुर्ग में 19 अप्रैल से 24 अप्रैल तक क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ जिसमें कुल 12 सरकारी विभाग की टीमों को आमंत्रित किया गया था। फाइनल मुकाबले में बीएसपी भिलाई वर्सेस राजनांदगांव पुलिस टीम के बीच खेला गया। बीएसपी भिलाई की टीम ने टास जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया गया। राजनांदगांव की पुलिस टीम पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 10 ओवर में 06 विकेट खोकर 111 रन बनाये जिसमें सर्वधिक रन विपिन रात्रे ने 27 बाल में 52 रन ठोका। 111 रन के पिछे करने उतरे बीएसपी भिलाई के टीम द्वारा 108 रन पर सिमट गया। बीएसपी भिलाई की ओर से सर्वाधिक रन सुवेन्दू ने महज 13 बाल में 36 रन बनाया लेकिन अपने टीम को नही जीता पाये। राजनांदगांव पुलिस टीम की ओर कसी हुई गेंद बाजी करते हुये सुमित-01 विकेट, संजय साहू -01 विकेट, अतहर अली 01 विकेट लिया गया और राजनांदगांव पुलिस टीम चैम्पियनशिप प्रो सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता का चैंपियन बनी। प्रथम पुरूस्कार राजनांदगांव पुलिस टीम को 51000/-रूपये एवं ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार बीएसपी भिलाई टीम को 21000 एवं ट्राफी से पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कप्तान मनोहर निषाद के नेतृत्व में 17 सदस्यीय क्रिकेट टीम बना कर उक्त आयोजन मे हिस्सा लिया गया था। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा चैंपियन टीम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!