राजनांदगांव की कुमारी आस्था हुई छत्तीसगढ़ पीएससी टॉपर

राजनांदगांव। पीएससी रिजल्ट में जिले की आस्था बोरकर ने पूरे छत्तीसगढ़ में टॉप किया है। छत्तीसगढ़ पीएससी की टॉपर कुमारी आस्था बोरकर पिता धुव्रराज बोरकर ममतानगर निवासी हैं। पिता वरिष्ठ अभियंता दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत हैं। माता श्रीमती सुशीला बोरकर गृहणी हैं। बोरकर की स्कूली शिक्षा श्री महावीर जैन विद्यालय दुर्ग और गुजरात राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव तथा कॉलेज शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में एमएससी भौतिक में स्नातकोत्तर हैं। कुमारी आस्था शुरू से ही मेधावी छात्रा रहीं है। आस्था का पीएससी परीक्षा में प्रयास 2018 से जारी रहा, उनका यह तीसरा प्रयास है। 2019 की परीक्षा में सीईओ जनपद पंचायत पद के लिये चयन हुआ था। छत्तीसगढ़ राज्य पीएससी में टॉपर होने के पर बौद्ध समाज सहित नगर में हर्ष व्याप्त है। सुश्री आस्था बोरकर ने बातचीत में बताया कि उनकी सफलता के पीछे महानदी कैरियरर कोचिंग के सर संजय जैन का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है।

 

error: Content is protected !!