Naatu Naatu Oscar Award 2023: 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आगाज धमाकेदार हुआ. इसमें ‘RRR’ का बोल-बाला देखने के लिए मिला है. इस अवॉर्ड शो में जैसे ही ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की जीत के लिए ऐलान किया गया वैसे ही पूरा का पूरा ऑडिटोरियम झूम उठा. तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा थिएटर गूंज उठा. सोशल मीडिया पर सभी एक के बाद एक इसे लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच अब ‘आरआरआर’ फेम एक्टर राम चरण का भी फर्स्ट रिएक्शन सामने आया है. चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
‘नाटू नाटू’ के ऑस्कर जीतने के बाद राम चरण ने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि ‘हमारे निर्देशक एस.एस. राजामौली, ‘नाटू नाटू’ के संगीतकार और गीतकार, एम.एम. कीरावानी और इसे गाने वाले गायक चंद्रबोस, राहुल सिप्लिगुंज और आरआरआर’ टीम को बधाई. हमारे कोरियोग्राफर काल भैरव, प्रेम रक्षित और कलाकार, जिन्होंने इस गाने को दुनियाभर के सामने लेकर आए. ‘नाटू नाटू’ एक वैश्विक घटना बन गया है और ये सबूत है कि एक अच्छी कहानी, साथ ही एक बेहतरीन गीत भाषा और सीमाओं को पार कर सकता है. यह गीत केवल हमारा ही नहीं रहा है. ‘नाटू नाटू’ जनता और हर संस्कृति के लोगों का है, जिन्होंने इसे अपनाया है.’
इसके साथ ही राम ने भारतीय शॉर्ट फिल्म के मेकर्स को भी बधाई दी, जिसने ऑस्कर जीता है. उन्होंने कहा कि ‘मैं कार्तिकी गोंसाल्विस और गुनीत मोंगा को ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की बड़ी जीत के लिए बधाई देना चाहता हूं. ये आज भारत के लिए एक यादगार पल है’.
10-15 दिन पहले से अमेरिका में है RRR की टीम
फिल्म ‘RRR’ के स्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ-साथ एस एस राजामौली (ss rajamouli) 10-15 दिन पहले से ही अमेरिका में हैं. वो फिल्म को ऑस्कर्स के लिए प्रमोट कर रहे थे. ऑस्कर की लिस्ट में शामिल 15 गानों को हराकर ‘नाटू-नाटू’ ने बाजी मार ली.