Ayodhya News. अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत और मंदिर के आचार्य (मुख्य पुजारी) मौजूद रहेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सबसे पहले पीएम मोदी प्रभु श्रीराम को आईने में उनका चेहरा दिखाएंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से 23 दिन पहले यानी 30 दिसंबर को मोदी अयोध्या आ रहे हैं. 30 दिसंबर को मोदी श्रीराम एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर रोड शो करेंगे. इससे पहले मंदिर ट्रस्ट रामलला की बन रही 3 मूर्तियों में से एक का चयन कर लेगा.
29 दिसंबर को मूर्ति का चयन हो जाएगा. रामलला की इसी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. आज और कल ट्रस्ट की बैठक है. प्राण-प्रतिष्ठा महज 1 मिनट 24 सेकेंड में होगी. काशी के पंडितों ने यह मुहूर्त तय किया है.