बीएनसी मिल बंद होने के लिए रमन सरकार जिम्मेदार- हेमा देशमुख

राजनांदगांव। शहर की महापौर एवं प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने भाजपाइयों द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन और पुतला दहन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा नेताओं को पहले यह जान लेना चाहिए कि बीएनसी मिल बंद होने के दौरान केन्द्र में अटल बिहारी बाजपेयी की भाजपा सरकार थी। उन्हीं के कार्यकाल में ही बीएनसी मिल को बंद कराई गई और जब छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की भाजपा सरकार काबिज हुई, तब बीएनसी मिल के कल पुर्जों के साथ-साथ करोड़ों की कीमती जमीन को भी नीलाम कर दिया गया।
कांग्रेस नेत्री श्रीमती देशमुख ने कहा कि दरअसल यह भाजपा नेताओं का संस्कार ही है कि वे गलती तो खुद करते हैं, लेकिन दोष हमेशा दूसरों को देेते हैं। बीएनसी मिल जो अब पूर्णतरू अपना अस्तित्व खो चुकी है, जिसके जिम्मेदार तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह हैं और केन्द्र में अभी भी भाजपा की सरकार है, इसलिए भाजपाइयों को चाहिए कि वे अपनी नाकामियों को छुपाने का कुत्सित प्रयास छोडक़र मोदी सरकार से राजनांदगांव में बीएनसी मिल की तरह कोई नया उद्योग-धंधा खोलने की मांग करने की हिम्मत दिखाएं, ताकि जनता को भी पता चल सके कि भाजपाई सचमुच गरीब, बेरोजगारों के कितने हितैषी हैं?

भाजपा शासन में मिल के कल-पुर्जे और जमीन भी नीलाम हो गई
श्रीमती देशमुख ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ में जब स्व. अजीत जोगी की कांग्रेस सरकार थी, तब केन्द्र में अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में डॉ. रमन सिंह केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री थे। उस दौरान बीएनसी मिल का करोड़ों रूपयों का बिजली बिल बकाया था, जिसे माफ करने के लिए श्री जोगी ने केन्द्र की अटल सरकार से गुहार लगाई थी। जोगी जी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि बीएनसी मिल राजनांदगांव जिले की शान और पूरे छत्तीसगढ़ की पहचान है, इसलिए यदि केन्द्र की सरकार मिल का बिजली बिल माफ कर देती है तो हम मिल को कर्ज लेकर चलायेंगे, ताकि राजनांदगांव जिले की शान  बराकरार रहे और मिल में काम करने वाले परिवार बेरोजगार न हों।

मिल को शुरू कराने डॉ. रमन सिंह और सांसद संतोष पांडेय आगे आएं
श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि वर्तमान में केंद्र में मोदी की सरकार है और राजनांदगांव लोकसभा में भाजपा से संतोष पांडेय सांसद हैं और राजनांदगांव विधानसभा भी भाजपा के पास है। कुछ दिनों पूर्व पुरानी मिलों को चालू करने मोदी सरकार द्वारा १३०००.०० करोड़ रुपए खर्च किये जाने का प्रस्ताव रखा गया है, ऐसे समय में जब राजनांदगांव वासियों को रोजगार की जरूरत है, इसलिए सांसद संतोष पांडेय और वर्तमान विधायक डॉ. रमन सिंह को आगे आकर पहल करनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ में विरोध के लिए भाजपा के पास कोई मुद्दा ही नहीं
उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि राज्य के अंदर में भाजपा को भूपेश सरकार के खिलाफ कोई ठोस मुद्दे विरोध के लिए मिल नहीं रहे हैं। यही कारण है कि जनता को गुमराह करने बीएनसी मिल चालू करने का ठिकरा राहुल गांधी पर फोड़ रहे है। उन्होंने कहा कि यह अलग बात है कि भाजपा नेता केंद्र में सरकार रहते हुए भी बीएनसी मिल चालू कराने में नकारा साबित हो रहे हैं, जो इनके माथे पर कलंक जैसा है, क्योंकि केंद्र की सरकार की स्टेयरिंग भाजपा संभाल रही है और बीएनसी मिल चालू कराने की गुहार विपक्ष में खड़े कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से लगा रहे हैं। इसी तरह से भाजपा काम करती रही तो केंद्र तो दूर की कौड़ी है, राज्य में इन को फिर से मुंह की खानी पड़ेगी।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सांसद संतोष पांडेय और विधायक डॉ. रमन सिंह बीएनसी मिल को पुनरू शुरू कराने ठोस पहल पहल करें या राजनांदगांव में बीएनसी मिल की तरह कोई नया बड़ा उद्योग खुलवाएं, नहीं तो जिले में जब-जब सांसद संतोष पांडेय, माननीय विधायक डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव के दौरे पर आयेंगे, तब-तब उनका घेराव किया जाएगा।

 

error: Content is protected !!