रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, कल से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन, जानिए मंदिर के कपाट खुलने का समय

 राम मंदिर में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. भगवान राम विराजमान हो गए हैं. मुख्य प्राण प्रतिष्ठा की पूजा अयोध्या के राम मंदिर के गर्भग्रह में आज संपन्न हुई. नरेंद्र मोदी इस पूजा में प्रमुख यजमान रहे. कल से भक्तों के लिए दर्शन शुरू हो जाएंगे.

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए बहुत ही शुभ अभिजीत मुहूर्त चुना गया था. आज दोपहर 12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक अभिजीत मुहूर्त था. यह मुहूर्त सिर्फ 84 सेकंड का था. प्राण प्रतिष्ठा प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रभु श्री राम की मूर्ति की आंखों पर बंधा पीला कपड़ा खुल गया है. इसके बाद सभी श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.

श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर साढ़े 11 बजे तक राम मंदिर खुला रहेगा. इसके बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए दोपहर दो बजे से शाम सात तक मंदिर खुला रहेगा. दोपहर में ढाई घंटे मंदिर के कपाट बंद रहेंगे.

error: Content is protected !!