Ram Mandir News. अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. वहीं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद शाम के समय अयोध्या नगरी को दीयों से सजा दिया जाएगा. इस दौरान अयोध्या में 10 लाख दीये जलाने की तैयारी की जा रही है.
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पूरा होने के बाद 22 जनवरी की शाम को अयोध्या 10 लाख दीपों से जगमगाएगी. अधिकारियों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मकानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और पौराणिक स्थलों पर ‘राम ज्योति’ प्रज्ज्वलित की जाएगी. सरयू नदी के तटों की मिट्टी से बने दीयों से अयोध्या रोशन होगी.
अधिकारियों ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पूर्ण होने के उपरांत ‘राम ज्योति’ प्रज्ज्वलित कर दीपावली मनाई जाएगी. क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी (आरटीओ) आर. पी. यादव ने बताया कि 22 जनवरी की शाम 100 प्रमुख मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर दीप जलाए जाएंगे और इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.