IIFA Award 2024 में Ranbir Kapoor की Animal को मिला सबसे ज्यादा अवार्ड…

28 सितंबर शनिवार को अबू धाबी में आईफा अवार्ड 2024 (IIFA Award 2024) की दूसरी रात आयोजित की गई थी. जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) संभाल रहे थे. उनके साथ को-होस्ट विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और करण जौहर (Karan Johar) ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और उन्हें खूब हंसाया है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अभिनीत संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की एनिमल (Animal) ने एक साथ 5 अवार्ड अपने नाम किया है.

बता दें कि आईफा अवार्ड 2024 (IIFA Award 2024) में योग्य नामांकित व्यक्तियों को पुरस्कार भी दिया गया है. साल 2023 में शानदार वापसी और तीन बैक-टू-बैक हिट फ़िल्में दीं देने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को एटली की एक्शन थ्रिलर जवान (Jawan) में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की ट्रॉफी दिया गया है. वहीं, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अभिनीत संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की एनिमल (Animal) ने प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है. साथ ही इस फिल्म ने एक साथ 5 अवार्ड अपने नाम किया है.

विजेताओं की पूरी सूची यहां देखें:

बेस्ट फिल्म – संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल (Animal)

बेस्ट एक्टर – शाहरुख खान, जवान

बेस्ट एक्ट्रेस – रानी मुखर्जी, मिसेज़ चटर्जी बनाम नॉर्वे

बेस्ट डायरेक्टर – विधु विनोद चोपड़ा, 12वीं फेल

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – अनिल कपूर, एनिमल (Animal)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – शबाना आज़मी, रॉकी रानी की प्रेम कहानी

बेस्ट स्टोरी – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

बेस्ट स्टोरी (रूपांतरित) – 12वीं फेल

नेगेटिव भूमिका में बेस्ट एक्टर – बॉबी देओल, एनिमल (Animal)

बेस्ट म्युजिक – एनिमल (Animal)

बेस्ट लिरिक्स – सिद्धार्थ-गरिमा, ”सतरंगा”, एनिमल (Animal)

बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी हेमा मालिनी (Hema Malini), रेखा (Rekha), बॉबी देओल (Bobby Deol), रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee), अनिल कपूर (Anil Kapoor), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) सहित कई भारतीय हस्तियां उपस्थित थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!