46 साल बाद करवा चौथ पर दुर्लभ संयोग, करें ये खास उपाय

 

इस साल का करवा चौथ काफी खास माना जाता है। जहां एक ओर शुक्र ग्रह अस्त हो रहा है। वहीं दूसरी ओर ऐसे खास संयोग बन रहे हैं जो कई सालों बाद बने है। करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) के दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु की कामना करते हुए सोलह श्रृंगार करती हैं और निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं और रात में चंद्रमा को अर्घ्य करने के बाद व्रत खोलती हैं। वहीं इन दिन कुछ खास उपाय करकते कुंडली में गुरु को मजबूत भी बना सकती हैं। आइए जानते हैं कि करवा चौथ के दिन कौन से उपाय करना होगा शुभ।

करवा चौथ पर बन रहा है खास योग

करवा चौथ पर इस बार काफी दुर्लभ संयोग बन रहा है। माना जा रहा है कि ऐसा संयोग करीब 46 सालों के बाद बना है। क्योंकि गुरु बृहस्पति अपनी स्वराशि मीन राशि में रहेंगे। ऐसे में वैवाहिक जीवन पर सुख प्रभाव पड़ने का पूरे आसार है। इसके अलावा इस इस साल करवा चौथ के दिन सर्वार्थ सिद्धि, बुधादित्य और महालक्ष्मी योग बन रहा है।

गुरु को मजबूत करने के लिए करवा चौथ पर करें ये उपाय

अगर आपकी कुंडली में गुरु बृहस्पति कमजोर है, तो इस दिन भगवान विष्णु की भी पूजा करें। इसके साथ ही केले में जड़ चलाएं। करवा चौथ के दिन भगवान विष्णु को पीले रंग के फूल अर्पित करें।

इसके साथ ही पीले रंग का भोग लगाएं। किसी न किसी बात पर पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती रहती है, तो करवा चौथ के दिन ‘ऊँ बृं बृहस्पतये नम:’ का जाप करें।

करवा चौथ के दिन जरूरतमंद या गरीबों को पीली चीजें जैसे बेसन, चने की दाल, केले आदि का दान करें। जिन लोगों की कुंडली में बृहस्पति कमजोर है उन लोगों को ज्योतिष से पूछकर पुखराज धारण करना चाहिए।

error: Content is protected !!