Shani Budh Special Yog: साल 2025 शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 में शनि और बुध के मिलने से एक गजब का संयोग बनने जा रहा है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 19 जनवरी 2025 को शनि और बुध मिलकर त्रि-एकादश योग बनाएंगे. इसके अलावा यह ग्रह एक दूसरे से 60 डिग्री पर मौजूद रहेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि साल 2025 में शनि और बुध से बनने वाला दुर्लभ संयोग किन राशियों के लिए लाभदायक कहा जा रहा है.
मेष राशि
नए साल में शनि-बुध का दुर्लभ संयोग मेष राशि से संबंधित जातकों के लिए अत्यंत शुभ और लाभकारी माना जा रहा है. नौकरीपेशा जातक कार्यक्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. अचनाक धन लाभ के कई प्रबल योग बनेंगे. रोग के मुक्ति मिल सकती है. छात्रों को बड़ी कामयाबी मिलेगी. प्रतियोगी परीक्षार्थियों को शुभ समाचार मिलेगा. इसके अलावा जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे हैं, उन्हें गुड न्यूज मिलेगा.
मकर राशि
मकर राशि के जातक को शनि और बुध देव की कृपा प्राप्त होगी. पिता की संपत्ति से लाभ मिल सकता है. यदि प्रॉपर्टी को लेकर किसी प्रकार का विवाद है तो वह खत्म होगा. नए साल के आरंभ में की गई यात्रा सुखद और लाभकारी रहेगी. कारोबार में निवेश का अच्छा रिटर्न मिलेगा. कार्यक्षेत्र में काम का माहौल अच्छा नजर आएगा. वरिष्ठ अधिकारियों का साथ और सहयोग मिल सकता है. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन का लाभ मिल सकता है. व्यापार में आर्थिक उन्नति होगी.
कुंभ राशि
इस राशि से संबंधित जातकों के लिए शनि-बुध का खास संयोग अत्यंत लाभकारी है. कारोबार करने वालों को धन प्राप्ति के कई अवसर प्राप्त होंगे. आकस्मिक धन लाभ का भी योग बनेगा. कारोबार में आर्थिक उन्नति के प्रबल योग हैं. रोजगार की तलाश में जुटे लोगों को अच्छी खबर मिलेगी. घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. सेहत अच्छी रहेगी. फिजूलखर्ची पर लगाम लगा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.dainikpahuna.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)