राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। सुप्रसिद्ध जैनाचार्य एवं राष्ट्र संत पूज्य ललित प्रभजी म.सा. आदि ठाणा के आज सायं मंगल प्रवेश पर संस्कारधानी में भव्य एवं आत्मीय स्वागत नागरिकों द्वारा किया गया। विशेषकर राम दरबार से सनसिटी तक बैंड बाजे व चंद्रेश जैन एवं सभी के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति के साथ पैदल यात्रा अभिभूत कर देने वाली थी। धर्मध्वज लहराते बच्चों की अगुवानी में बड़ी संख्या में लोग पदयात्रा में सम्मिलित हुए। गुरूवर तुमसे मिलने का सत्संग ही बहाना है… जब भी तुम बुलाओगे हम दौड़े चले आयेंगे… मेरी हारे से हो गई जीत, ये दुनिया क्या जाने, मेरी लगी गुरू संग प्रीत, ये दुनिया क्या जाने कर्णप्रिय थे। सनसिटी परिवार के साथ सकल जैन समाज के लोगों ने संत श्री के स्वागत में विशेष तैयारियां पहले ही कर रखीं थीं।
सनसिटी पहुंचने पर महिलाओं की सुमधुर भजन प्रस्तुति केसरिया, केसरिया, आज हमारो मन केसरिया… ने सबको भाव विभोर कर दिया। पूज्य संत श्री ललितप्रभ जी म.सा. व डॉ. मुनि श्री शांतिप्रिय जी म.सा. का स्वागत करने विनेश चोपड़ा, वीरेन्द्र जैन, मयूर जैन, अंशुल चोपड़ा, अशोक अग्रवाल, शुभम चोपड़ा, दिलीप गोलछा, रमेश जैन, कमल किशोर साहू, अमरनाथ गोलछा, मधु चोपड़ा, रेखा चोपड़ा, श्रीमती शेलना बोहरा, शैला चोपड़ा, ममता गोलछा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।