गीदम/दंतेवाड़ा। 30 अक्टूबर रविवार को 231 बटालियन मुख्यालय जावंगा गीदम दंतेवाड़ा में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यालय जावंगा से गीदम बस स्टैंड तक मोटरसाईकिल रैली निकाली गई। जिसमें सुरेन्द्र सिंह कमाण्डेंट 231 वीं बटालियन, जे०पी० सैमुअल, द्वितीय कमान अधिकारी, मुनीश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी (परिचालन), प्रताप कुमार बेहरा, उप कमाण्डेंट, डॉ० बरनीधरन, चिकित्सा अधिकारी तथा अधीनस्थ अधिकारी गण एवं जवान शामिल हुए एवं आम जनता को इस कार्यक्रम के संबंध में जागरूक किया। इस अवसर पर कमाण्ड़ेंट श्री सिंह ने देश की एकता एवं अखण्डता में सरदार बल्लभ भाई पटेल के अविस्मरणीय योगदान को रेखांकित करते हुए लोगों को एक साथ मिलजुल कर रहने एवं देश में एकता रखने का संदेश दिया । भारत एक विशाल एवं अनेक विविधताओं वाला देश है इसमें अनेक धर्मों, जातियों, वर्गो, मान्यताओं, विचारधाराओं और भाषाओं को मानने वाले लोग रहते है, हम सभी देशवासियों को एक साथ मिलकर देश को नई ऊँचाईयों तक ले जाने में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए।