रविचंद्रन अश्विन ने छुआ 500 विकेट का मकाम, रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे राजकोट टेस्ट मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इतिहास रच दिया है. अश्विन ने टेस्ट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. इस आकड़े को छूने वाले वे दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही अश्विन ने अनिल कुंबले और शेन वार्न जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है.

बता दें कि टेस्ट में सबसे तेज 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है, जिन्होंने 87वें टेस्ट में यह अनोखी उपलब्धि हासिल की थी. वहीं अब अश्विन ने 98वें टेस्ट मैच में टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट हासिल किया है. इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने 105 और ऑस्ट्रेलिया केस्पिनर शेन वॉर्न ने 108वें टेस्ट में ये कीर्तिमान रचा था.

ये कारनामा करने वाले 9वें गेंदबाज हैं अश्विन

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरा करने वाले दुनिया के नौवें गेंदबाज हैं. साथ ही वह ऐसे पांचवें स्पिनर हैं, जिन्होंने 500 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.

सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने का रिकार्ड मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) के नाम है. मुरलीधरन ने 87 टेस्ट में ये कारनामा किया था. वहीं आर. अश्विन ने ये कारनामा 98 टेस्ट में कर दिखाया है. अनिल कुंबले ने 105 टेस्ट में, शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) 108 टेस्ट में और ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) 110 टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की थी.

error: Content is protected !!