IPL 2022 में इतिहास बदलने के मूड में RCB, ये खिलाड़ी जिता सकते हैं पहली IPL ट्रॉफी

IPL 2022: विराट कोहली के फॉर्म में लौटने और किस्मत के दम पर IPL प्लेऑफ में नाटकीय ढंग से प्रवेश के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हौसले बुलंद हैं और वह बुधवार को एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) को कड़ी चुनौती दे सकती है. शुरुआती मैचों में कम स्कोर के बाद कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी लीग मैच में 54 गेंद में 73 रन बनाए. यह इस सत्र में उनका दूसरा अर्धशतक था, लेकिन इसमें उन्होंने अपने चिर परिचित सुंदर शॉट खेले और आरसीबी की उम्मीदों को जीवंत रखा.

IPL 2022 में इतिहास बदलने के मूड में RCB

आरसीबी के लिए यह जीत ही काफी नहीं थी और उसे दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स पर मुंबई इंडियंस की जीत की भी दुआ करनी थी. मुंबई ने दिल्ली को हराकर आरसीबी का प्लेऑफ का रास्ता बनाया. कोहली के फॉर्म, दिनेश कार्तिक की एक ‘फिनिशर’ के रूप में सफलता, जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल की तेज गेंदबाजों की तिकड़ी और सीम की मददगार ईडन गार्डन की पिच पर आरसीबी का जोश कई गुना बढ़ा हुआ है. फाफ डु प्लेसी की शांतचित्त कप्तानी के दम पर टीम पहला आईपीएल खिताब जीतने की ओर अगला कदम रखना चाहेगी.

ये खिलाड़ी जिता सकते हैं पहली IPL ट्रॉफी 

तीन आईपीएल फाइनल खेल चुकी आरसीबी सितारों से सजी ऐसी टीम है जो बारंबार दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी है. इस बार उसके पास तीन बार के आईपीएल विजेता डु प्लेसी हैं जो उसका ‘लकी चार्म ’ साबित हो सकते हैं. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (13 मैचों में आठ विकेट) इस सत्र में नहीं चल सके लेकिन हेजलवुड, हसरंगा और हर्षल ने मिलकर 57 विकेट चटकाए. नॉकआउट मैच में नई पिच पर ये फिर कहर बरपाने की तैयारी में होंगे.

कार्तिक तुरूप का पत्ता साबित हुए

आरसीबी के लिए कार्तिक तुरूप का पत्ता साबित हुए हैं, जिन्होंने कई करीबी मैच जिताकर टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम में वापसी भी की. 36 वर्ष के कार्तिक को आरसीबी ने पांच करोड़ 50 लाख रूपये में खरीदा था. वह 14 पारियों में 287 रन बना चुके हैं जिनमें नौ बार नाबाद रहे और उनका स्ट्राइक रेट 191.33 है.

टीमें:

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, एविन लुईस, मनीष पांडे, क्विंटन डिकॉक, रवि बिश्नोई, दुष्मंता चामीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, आवेश खान, एंड्रयू टाय, मार्कस स्टोइनिस। काइल मेयर्स, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, जैसन होल्डर.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल.

error: Content is protected !!